World

हमास के बाद क्‍या ईरान से होगा युद्ध? अमेरिका ने तैनात किए महाव‍िनाशक युद्धपोत, इजरायल भी तैयार

इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर खाड़ी देशों में तनाव गहराता जा रहा है। एक तरफ जहां इजरायल समर्थक यूएई जैसे देश हैं तो दूसरी तरफ ईरान और सीरिया जैसे ऐसे भी देश हैं जो हमास के साथ पूरी तरह से खुलकर खड़े नजर आ रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर ने तो धमकी दे दी है कि अगर इजरायल की सेना गाजा के अंदर प्रवेश करती है तो इस बात की पूरी संभावना है कि दूसरे मोर्चे भी खुल जाएंगे। ईरानी विदेश मंत्री का इशारा हिज्‍बुल्‍ला की ओर था जो लेबनान के अंदर से इजरायल पर हमले कर रहा है। ईरान ने कहा कि अगर इजरायली सेना घुसती है तो हमास के नेता गाजा को उनका कब्रिस्‍तान बना देंगे। इस बीच अमेरिका ने खाड़ी देशों में दो महाविनाशक परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात किए हैं और जो बाइडन ने ईरान को खुली चेतावनी दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि हमास के बाद अमेरिका और इजरायल के निशाने पर ईरान आ सकता है।

खाड़ी देशों की राजनीति पर करीबी नजर रखने वाले अंतरराष्‍ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ कमर आगा एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहते हैं कि ईरानी लोगों का मानना है कि अमेरिका आज नहीं तो कल ईरान पर हमला करेगा। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू अक्‍सर ईरान को असली दोषी करार दे रहे हैं और खत्‍म करने की धमकी दे रहे हैं। नेतन्‍याहू ने तो यहां तक कहा है कि अगर अमेरिका नहीं मदद करेगा तो इजरायल अकेले ही ईरान के परमाणु ठिकाने को तबाह कर देगा। उन्‍होंने कहा कि ईरान परमाणु बम बना रहा है। कमर आगा ने कहा कि हमास संकट से पहले ही अमेरिका ने बड़े पैमाने पर ईरान के पास फारस की खाड़ी में बड़े पैमाने पर सैनिकों और युद्धपोतों को तैनात किया था।

ईरान और अमेरिका दोनों ने की युद्ध की तैयारी

कमर आगा कहते हैं कि हमास के हमले से पहले बाइडन ने एक बयान दिया था जिसमें उन्‍होंने कहा कि ईरान 15 दिन में परमाणु बम बना सकता है। अमेरिका ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि वह ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देगा। ऐसे में यह अटकलें उठने लगी कि क्‍या अमेरिका ईरान के परमाणु ठिकाने को तबाह करेगा या नहीं। इसके बाद अमेरिका ने इजरायल के साथ मिलकर ईरान के परमाणु ठिकाने को तबाह करने का अभ्‍यास किया था। यह सब हमास के हमले से ठीक पहले हुआ था। उन्‍होंने कहा कि ईरान और अमेरिका दोनों ही तरफ से युद्ध की पूरी तैयारी है। ईरान को अब पूरा अंदेशा है कि किसी न किसी दिन इजरायल और अमेरिका उसके ऊपर हमला जरूर करेंगे।

आगा ने कहा कि ईरान ने सस्‍ते युद्ध के मामले में दुनिया के सामने मिसाल पेश की है। रूस इसी वजह से ईरान से ड्रोन खरीद रहा है। ईरान आज सैन्‍य ताकत के रूप में बहुत आगे बढ़ा है, उसके अलावा आर्थिक विकास भी बहुत हुआ है। हाल ही में ईरान गए आगा बताते हैं कि ईरान के कई लोग मानते हैं कि आने दो अमेरिका को देख लेंगे। ईरान का कहना है कि अगर युद्ध हुआ तो हम अकेले नहीं बल्कि सबको लेकर जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि ईरान हथियारों के मामले में अमेरिका और इजरायल के सामने कहीं नहीं टिकता है लेकिन उसके पास भी दो अचूक हथियार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button