World

भीषण आग से धधक उठे अहमदनगर की तरफ जा रही ट्रेन के पांच डिब्बे, यात्रियों ने दूसरे कोच में भागकर बचाई जान

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नारायनडोहो स्टेशन के पास डीजल-इलेक्ट्रिक बहु इकाई (डीईएमयू) यात्री ट्रेन के पांच डिब्बे को आग लगने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि घटना तब हुई जब ट्रेन (संख्या 01402) बीड जिले के आष्टी स्टेशन से पश्चिमी महाराष्ट्र में अहमदनगर की ओर जा रही थी। आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। ट्रेन में लगी आग इतनी भीषण थी कि यात्रियों को दूसरे काेच की तरफ भागकर अपनी जांच बचानी पड़ी।

Ahmednagar Train Fire incident

नहीं हुआ कोई घायल
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) डॉ शिवराज मानसपुरे ने कहा कि आग लगने की घटना में कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है और आग दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुई। उन्होंने बताया कि आग के फैलने से पहले ही सभी यात्रियों को डिब्बों से सुरक्षित निकाल लिया गया था। सीपीआरओ ने कहा कि आग ने गार्ड-साइड ब्रेक वैन और उसके बगल के चार डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन के डिब्बों से उठ रहा इतना ज्यादा था कि इस काफी दूर तक देखा गया। आगजनी की घटना में पांच डिब्बे खाक हो गए।

बुलानी पड़ी नौ दमकल
मानसपुरे ने कहा कि अहमदनगर से दमकल की नौ गाड़ियों को तत्काल बुलाया गया और आग को शाम चार बजकर करीब 10 मिनट पर बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि पुणे जिले के दौंड स्टेशन से एक दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) भी घटनास्थल पर भेजी गई। इससे पहले गुजरात के वलसाड में भी एक ट्रेन में भीषण आग लगी थी। जनरेटर से लगी आग यात्री डिब्बे में भी पहुंच गई थी। तब ट्रेन को रोकना पड़ा था। इसके अगले स्टेशन पर नया कोच जोड़ा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button