World

स्विमिंग पूल, लिफ्ट, गार्डन, जिम… हर सुविधा है, फिर भी टेंशन में क्यों हाइराइज के रेजिडेंट्स?

अरे कुत्ता आ गया बच्चों को लेकर भागो… अचानक कुत्ता हमला कर देगा, घर से बाहर नहीं निकलना… संभलकर जाना कहीं लिफ्ट के पास कोई कुत्ता ना हो… स्ट्रे डॉग अंदर ना आ पाए मेन गेट के पास सिक्युरिटी बढ़ा दो…! दिल्ली एनसीआर की हाइराइज सोसायटियों में रहने वाले लोग आजकल हर किसी को कुछ ऐसी ही हिदायतें देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद की हाइराइज सोसायटी में रहने वाले लोग स्ट्रे डॉग के आतंक से बेहद दहशत में हैं। रेडिडेंट्स का कहना है कि कुत्तों के डर से लोगों का सोसायटी से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। आए दिन सोसायटी के अंदर भी स्ट्रे डॉग आ जाते हैं। ऐसे में दहशत दोगुनी हो गई है।
एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन के सचिव प्रोफेसर राजेश सहाय ने बताया कि नोएडा की ऊंची इमारतों में रहने लोग स्ट्रे डॉग के चलते काफी दहशत में हैं। यहां खूंखार कुत्ते कभी भी बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को अपना शिकार बना लेते हैं। पिछले एक साल में 30 लोग डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं। जिनमें 8 से 10 छोटे बच्चे शामिल हैं। नोएडा में करोड़ों रुपये का फ्लैट खरीदने के बाद भी लोग स्ट्रे डॉग के डर से घरों से बाहर नहीं निकलते हैं। सहाय बताते हैं कि नोएडा प्राधिकरण को स्ट्रे डॉग की समस्या से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। उनका कहना है कि स्ट्रे डॉग को पकड़ने वाले एनजीओ और डॉक्टरों की टीम को नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पेमेंट नहीं दी जा रही हैं। जिसके चलते स्ट्रे डॉग को पकड़ने का काम ठप है। सोसायटी के लोग कुत्तों का शिकार बन रहे हैं। उनका कहना है कि नोएडा प्राधिकरण को रेजिडेंट्स की समस्या पर ध्यान देना होगा, वरना लोगों की जीना मुश्किल हो जाएगा।

मेघदूतम पार्क जाने से डरते हैं लोग

सहाय बताते हैं कि नोएडा सेक्टर-50 में 21 सोसायटियां हैं। यहां एक मेघदूतम पार्क है। इस पार्क के आसपास 10 से 15 स्ट्रे डॉग का जमावड़ा दिनभर लगा रहता है। ऐसे में पार्क जाने वाले लोग काफी दहशत में रहते हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा स्ट्रीट नॉन वेज फूड स्टॉल की संख्या काफी ज्यादा है। इन स्टॉल के आसपास स्ट्रे डॉग देखे जा सकते हैं। यह स्ट्रे डॉग अचानक लोगों पर हमला करते हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 205 सोसायटियां हैं। नोएडा सेक्टर-76, 77, 75, 78,79 में सबसे ज्यादा स्ट्रे डॉग हैं।

गाजियाबाद की सोसायटियों के अंदर घुस जाते हैं स्ट्रे डॉग

फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन के फाउंडर आलोक कुमार ने एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में बताया कि गाजियाबाद में 250 से ज्यादा सोसायटियां है। अधिकांश सोसायटी के अंदर आए दिन स्ट्रे डॉग घुस जाते हैं। स्ट्रे डॉग से बच्चों के बीच काफी दहशत देखने को मिलती हैं। सोसायटियों में पिछले एक साल में 50 से ज्यादा एफआईआई डॉग बाइट के मामलों से जुड़ी हैं। स्ट्रे डॉग की समस्या को लेकर आरटीआई भी फाइल की जा चुकी है। लेकिन कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला है। वह बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि स्ट्रे डॉग को उनकी जगह से नहीं हटाया जा सकता है। सरकार स्ट्रे डॉग के रख रखाव के लिए खर्च तो कर रही है लेकिन लोकल प्रशासन की तरफ कोई ऐक्शन नहीं लिया जाता है। जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button