Crime
झारखंड में 2020 के कोयला खदान हमला मामले में आतंकवाद रोधी एजेंसी की छापेमारी
आतंकवाद रोधी एजेंसी (NIA) ने झारखंड में 2020 के कोयला खदान हमले की जांच के सिलसिले में बुधवार को तीन ठिकानों पर
छापेमारी की। यह छापेमारी हजारीबाग और रांची जिलों में की गई थीं। एजेंसी के मुताबिक, छापेमारी किए गए परिसर “झारखंड में कुख्यात अमन साहू गिरोह के सहयोगियों से जुड़े थे।”
सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी पिछले कुछ महीनों में मिले खुफिया इनपुट के आधार पर की गई थी। एजेंसी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि छापेमारी के दौरान कोई गिरफ्तारी हुई या नहीं। हालांकि, अधिकारियों ने यह जरूर बताया कि जब्त की गई सामग्री की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि नवंबर 2020 में झारखंड के धनबाद जिले की एक कोयला खदान में हुए हमले में 5 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस मामले की जांच बाद में NIA को सौंप दी गई थी। एजेंसी ने अब तक इस मामले में 24 आरोपियों के खिलाफ chargesheet दाखिल कर चुकी है।


