आजम खान की पत्नी और बेटे अब्दुल्ला ने कोर्ट में किया सरेंडर, जानें पूरा मामला
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने गुरुवार को रामपुर की एक विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया. स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम के विरुद्ध कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. बता दें कि दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में कई तारीखों पर हाजिर न होने के चलते अदालत ने अब्दुल्ला आजम और उनकी मां डॉ.तंजीन फातिमा के खिलाफ वारंट जारी हो गया था.इस मामले में आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम ने गैरहाजिरी का माफीनामा दाखिल किया था. इसको कोर्ट ने निरस्त कर दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 मई को होगी. इस दिन अब्दुल्ला आजम और तजीन फातिमा को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना था. यदि ऐसा नहीं हुआ तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती थी.
SOURCE- PRABHAT KHABAR