‘प्लेयर ऑफ द मैच’शुभमन गिल अवार्ड पाने के बाद बोले- मैं बेसब्री से कर रहा था इंतजार

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेलने वाले का कहना है कि उन्हें बड़े स्कोर का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन विकेट गिर जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहे थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने पहले वनडे में इतिहास रच दिया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया. पारी का आगाज करने आए शुभमन ने कीवी गेंदबाजों को बखिया उधेड़ते हुए 208 रन के पारी खेली. उन्होंने 149 गेंद में 208 रन 19 चौके और 9 छक्कों के जरिए बनाएं. भारत की तरफ से वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज है. शुभमन को यादगार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. और सर्वश्रेष्ठ मैच के खिलाड़ी घोषित होने के बाद उन्होंने अपने परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी. और कहा मैं ऐसा करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था.
बेसब्री से था इंतजार
शुभमन गिल ने प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा, मैं जो करना चाहता था उसे करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था. मैं आगे बढ़ना चाहता था लेकिन कई बार विकेट गिरने की वजह से आप ऐसा नहीं कर पाते. मुझे इसे अंत में करना है. जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है, तो आपको उन्हें दबाव में लाना होता है. नहीं तो उनके लिए डॉट बॉल करना आसान होता है. मैंने सिंगल और बाउंड्री के जरिए गेंदबाजों को दबाव में लाने की कोशिश की. 46वें या 47वें ओवर में छक्के लगाने से पहले मैं 200 रन के बारे में नहीं सोच रहा था. उसके बाद मुझे लगा कि दोहरा शतक हो सकता है. मैं इसे वाह वाली फीलिंग नहीं कहूंगा, लेकिन जब गेंद बल्ले से जाती है तो अच्छा लगता है. इससे संतुष्टि की अनुभूति होती है.



