• घटना अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेहल टोल प्लाजा के पास हुई.
• लालू करमाली ने पत्नी ममता देवी पर धारदार हथियार से वार किया.
• महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
• घटना के बाद आरोपी पति ने खुद का गला काट लिया.
• दोनों ने प्रेम विवाह किया था.
• घटना से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल.



