Bihar
सुपौल-पिपरा पथ पर भीषण सड़क हादसा:दुर्घटना में 6 लोग घायल, ऑटो में अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी ठोकर; पीएचसी में हैं भर्ती
सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी तिलावे पुल के समीप सुपौल से पिपरा जा रही ऑटो को स्कार्पियो ने पीछे से ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में आधा दर्जन ऑटो पर सवार सवारी घायल , सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग एसएच् 327 ई तिलावे पुल समीप दुर्घटना हो गई। घटना सोमवार को करीब 2 बजे की है जहां सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग एसएच् 327 ई तिलावे पुल समीप सुपौल से सवारी लेकर जा रही एक ऑटो को पीछे से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को भी पिपरा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज जारी है। वही अब तक मारने वाला स्कॉर्पियो फरार बताया जाता है पुलिस पिपरा पीएचसी पहुंचकर लोगों से पूछताछ में जुट गई है.
Source-Dainik Bhaskar