Jharkhand
रांची-टाटा रोड पर पलटी बस, महिला की मौत
रांची-टाटा रोड पर इंंचाडीह मोड़ के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए है। राजधानी नामक बस कोलकत्ता से रांची आ रही थी। इसी बीच इंंचाडीह के पास तीखे मोड पर अचानक चालक को झपकी आ गई। जिससे बस असंतुलित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई।
वहीं बस में दबकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घायलों को तमाड़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेज गया है। वहीं मौके पर तमाड़ थाना की टीम पहुंच गयी है।