पटना के अनिसाबाद में शुक्रवार की देर शाम गोल्ड लोन कंपनी से सोना लूट मामले में 20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली है। इस मामले में गर्दनीबाग थाने में अब तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो सकी। कंपनी के अधिकारी गोल्ड लोन लूट के बाद ग्राहकों की संख्या का आकलन करने में जुटे हैं।
बताते चलें कि शुक्रवार की देर शाम अनिसाबाद के गोल्ड लोन कंपनी आईआईएफएल में अपराधियों ने हथियार के बल पर 8 किलोग्राम सोना लूट लिया था। लूटे गई सोने की कीमत लगभग 5 करोड़ के आसपास बताई गई है।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त आईआईएफएल गोल्ड लोन कार्यालय से जिस वक्त गोल्ड लोन लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे थे ठीक उसके कुछ देर पहले अपराधियों ने कुछ ही दूरी पर महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने का मतलब यह लगाया जा सकता है कि प्रशासन की आंख में धूल झोंकने के लिए अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया।
ताकि प्रशासन दुकान में लूट की घटना में उलझी रहे और इस बीच अपराधी आराम से आईआईएफएल कंपनी में लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल भागे। इस बात का अंदाजा इस रूप में भी लगाया जा रहा है कि लूट की घटना का अंतराल दोनों घटनाओं के अंतराल में महज 30 से 35 मिनट का अंतराल बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि गोल्ड लोन लूट की घटना का अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा सका है।
Source : Dainik Bhaskar