राज्यसभा चुनाव: AIMIM का चौंकाने वाला फैसला, MVA को वोट देने की घोषणा
राज्यसभा की 57 में से 16 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इन 16 सीटों में महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा की सीटें शामिल हैं। इस बीच, महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली खबर आई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार को वोट देने की घोषणा की है।
AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील का बयान
AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के दौरान महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है। AIMIM ने महाराष्ट्र के अपने 2 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा है। महाराष्ट्र विधानसभा में AIMIM के 2 विधायक हैं। खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र के विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए मुंबई में विधानसभा पहुंच चुके हैं।
इम्तियाज जलील का ट्वीट
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का निर्णय लिया है। औरंगाबाद से AIMIM के लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने सुबह नौ बजे मतदान प्रारंभ होने से कुछ घंटे पहले यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया कि राज्यसभा सीट के लिए महाराष्ट्र से हमारे AIMIM के दो विधायकों को कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है। हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए हमारी पार्टी ने महा विकास आघाडी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। शिवसेना के साथ हमारा राजनीतिक और वैचारिक विरोध जारी रहेगा।
महाराष्ट्र में छह राज्यसभा सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। संजय राउत,धनंजय महादिक (भाजपा) ,अनिल बोंडे , प्रफुल्ल पटेल (राकांपा),केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और संजय पवार (शिवसेना) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) छह सीटों के लिए मैदान में हैं। मुकाबला छठी सीट पर भाजपा के महादिक और शिवसेना के पवार के बीच है। संख्या बल के हिसाब से भाजपा अपने दो, शिवसेना एक और कांग्रेस एक उम्मीदवार को जीता सकती है। इधर, राकांपा के विधायक नवाब मलिक और अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज हो गई है, जिससे वे राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं कर सकेंगे।