CrimeWorld

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भरी सभा में मारी गयी गोली, हालत नाजुक

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को लेकर शुक्रवार सुबह एक बड़ी खबर आयी. जापानी मीडिया ने खबर दी कि पश्चिमी जापान में एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण के दौरान शिंजो आबे पर गोली चलायी गयी. गोली लगने के बाद वे गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें अस्‍पताल ले जाया गया जहां शिंजो आबे की हालत गंभीर बनी हुई है.

सांस नहीं चल रही थी

जापान में दमकल अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को विमान से अस्पताल ले जाते वक्त उनकी सांस नहीं चल रही थी. उनकी हृदय गति रुक गयी थी.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का बह रहा था खून

जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि आबे जब जमीन पर गिरे तो उनका खून बह रहा था और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्होंने नारा इलाके में गोलियां चलने की आवाज सुनी. बताया जा रहा है कि शिंजो आबे संसद के ऊपरी सदन के लिए रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण देने के लिए खड़े हुए थे, तभी कथित तौर पर उन पर यह हमला किया गया.

भाषण देने के दौरान पीछे से हमला

द जापान टाइम्स ने खबर दी है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर शुक्रवार को नारा की एक सड़क पर भाषण देने के दौरान पीछे से एक शख्स ने हमला किया. पुलिस ने शिंजो आबे पर हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है. खबरों की मानें तो शिंजो आबे को छाती के पास गोली मारी गयी है.

भाषण के दौरान गिर पड़े शिंजो आबे

जापान के NHK वर्ल्ड न्यूज ने खबर दी है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक भाषण के दौरान गिर पड़े. शुरुआती खबरों में कहा गया है कि वे घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद एक NHK रिपोर्टर ने बंदूक की गोली जैसी आवाज़ सुनी और शिंजो आबे का खून बहता रिपोर्टर को नजर आया.

कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर आया

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है. वीडियो में शिंजो आबे को सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भागते हुए देखे जा सकते हैं. आबे जब जमीन पर गिरे तो उन्होंने अपने सीने पर हाथ रखा हुआ था. आबे की कमीज पर खून लगा हुआ देखा गया. ‘एनएचके’ ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया.

Source : Prabhat Khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button