पीएम मोदी के देवघर आगमन को लेकर उल्लास, उमड़ी भीड़
पीएम नरेंद्र मोदी आज देवघर आ रहे हैं. वे यहां देवघर एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं की सौगात भी देंगे
देवघर एयरपोर्ट पूर्वी भारत के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट में से एक
आज का दिन झारखंड के लिए कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए क्यों कि देवघर में कुछ देर बाद पीएम मोदी राज्य के पहले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जनता को सौंप देंगे. खास ये इसलिए भी है क्यों कि ये पूर्वी भारत का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट में से एक होगा. एयरपोर्ट पर गवर्नर रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास सहित एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारी, इंडिगो के पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री टर्मिनल के अंदर प्रवेश करेंगे. यहां वे टर्मिनल का अवलोकन करने के बाद उदघाटन समारोह स्थल पर पहुंचेंगे.