BiharElectionJharkhandPoliticsUttar Pradesh
आजम खां को पड़ा हार्ट अटैक, दिल की नस में ब्लॉकेज का इलाज कर डॉक्टरों ने डाले दो स्टेंट
सोमवार की रात अचानक सपा नेता आजम खां की तबियत खराब हुई। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंगलवार को एंजियोग्राफी में दिल की नसों में ब्लॉकेज कंफर्म हुई।
सपा के वरिष्ठ नेता एवं शहर विधायक मोहम्मद आजम खां को हार्ट अटैक पड़ गया है। उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एंजियोग्राफी के बाद डाक्टरों ने उन्हें स्टंट डाला है। फिलहाल, उनकी हालत में सुधार है लेकिन विशेषज्ञों की निगरानी में सीसीयू में एडमिट हैं। आजम खां के करीबियों के मुताबिक उन्हें दो दिन पहले सोमवार को अचानक पसीना आया और सांस लेने में तकलीफ हुई थी।