Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने 50 दिनों में पूरी की 4 राज्यों की यात्रा, जानें टारगेट से हैं कितनी दूर

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में अबतक 1241 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. लेकिन अबभी उन्हें 2259 किलोमीटर की यात्रा और करनी है. मालूम हो राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 50 दिन गुरुवार को पूरे हो गये हैं. 50 दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 4 राज्यों की यात्रा पूरी कर ली है और 5वें राज्य में एंट्री कर ली है. 50वें दिन राहुल गांधी तेलंगाना पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने अबतक 1241 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है.
2259 किलोमीटर की यात्रा और करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में अबतक 1241 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. लेकिन अबभी उन्हें 2259 किलोमीटर की यात्रा और करनी है. मालूम हो राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी कुल 3500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे, जो 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. 150 दिनों की राहुल गांधी की यात्रा जम्मू-कश्मीर में पूरी होगी.
from prabhat khabar



