इतना सस्ता हुआ था सोना इस हफ्ते अचानक ,जानिए क्या है भाव 24 कैरेट गोल्ड का?

सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है पिछले सप्ताह की तरह इस हफ्ते भी. हालांकि, इस सप्ताह का के उतार-चढ़ाव देखने को मिला गोल्ड के भाव में. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को 53,611 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी. हेलन के इस सप्ताह कारोबारी के पहले दिन इसकी कीमतों में तेजी दर्ज की गई है, लेकिन फिर भी भाव में गिरावट देखने को मिली शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में लगातार तेजी से होते हुए देखने को मिल रही है.
इस हफ्ते सोने के भाव का क्या रहा हाल
मंगलवार को कीमतों में गिरावट आई और यह ₹53,461प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है ,हालांकि इस सप्ताह सोमवार को गोल्ड की कीमत ₹53,972 प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थी. इस दिन पूरे सप्ताह में सोने की कीमत सबसे कम रही है. बुधवार से बढ़नी शुरू हो गई और ये 53,594 ,गुरुवार को इसकी कीमत 53,792 और शुक्रवार को गोल्ड की कीमत ₹53,914 पर क्लोज हुई है.


