भाजपा करेगी पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन हेमंत सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर

आगामी 29 दिसंबर को अपने 3 साल पूरी कर रही है झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार. इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश नया घोषणा की है कि राज्य हेमंत सोरेन सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर भाजपा पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन करेगी. भाजपा राज्य सरकार की नाकामियों का भंडाफोड़ करेगी इस आयोजन के जरिए.
झारखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने यह घोषणा की है कि राज्य राज्य की हेमंत सोरेन सरकार जब तीसरी वर्षगांठ 29 दिसंबर को बनाएगी तब भाजपा पोल खोल कार्यक्रम को करेगी. भाजपा राज्य सरकार की नाकामियों का इस आयोजन के जरिए भंडाफोड़ करेगी. प्रदेश में महासंग्राम होगा दीपक प्रकाश ने कहा. जो महिलाओं के साथ अनाचार को, जन सवालों को लेकर, नौजवानों को लेकर, आदिवासियों दलितों के साथ अत्याचार के सवालों को लेकर, साथी जो समाज पीड़ित है, इन सब को लेते हुए हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का नारा देते हुए सिहासन खाली करो कि जनता आती है आह्वान करते हुए पार्टी कार्यक्रम का आगाज करेगी.



