बायसड है अरहान मौसी अमृता के लिए वह मेरी, ‘वो मेरी दूसरी मां है’ मां मलाइका अरोड़ा के लिए कह दी बड़ी बात

अरहान ने मौसी अमृता संग बॉन्डिंग पर मूविंग इन विद मलाइका में बात की. अरहान ने कहा मैं अब (अमृता अरोड़ा) के लिए बायसड हूं. वो आपकी मलाइका पोजीशन पर आने के लिए खुद को पुश करती रहती है. अब मुझे ऐसा लगता है कि वह पहली पोजीशन पर आ रही है लेकिन वह मेरी दूसरी मां जैसी है.
‘मूविंग इन विद मलाइका’ ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा का रियलिटी शो जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. मलाइका के बेटे अरहान अपकमिंग शो में बड़ा खुलासा करेंगे. मौसी अमृता अरोड़ा संग बॉन्डिंग के बारे में अरहान ने बताया है .अरहान की बातों से लगता है कि अपनी मौसी के काफी करीब है.
मलाइका अरोड़ा न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद फोटो शेयर कर अपने बेटे को दिखाई. इंस्टा स्टोरी मलाइका ने अपना फोटो शेयर की है जिसे आप देख सकते हैं अरहान बिल्डिंग के आगे से गुजर रहे हैं और वो वाइट और ब्लैक कलर के शर्ट पहने हैं.


