राष्ट्रपति ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, नेपाल में चुनाव के बाद नतीजे आए लेकिन सरकार नहीं बनी

कोई दल सरकार नहीं बन सका नेपाल में चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद भी. राष्ट्रपति के द्वारा 7 दिनों का अल्टीटेम दिया जा चुका है. राष्ट्रपति ने 25 दिसंबर तक का समय दिया है, जिस भी दल को अपना दावा पेश करना है.
सियासी सरगर्मी तेज हो गई है नेपाल में चुनाव के बाद. प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नतीजों से स्पष्ट किया है, कि नेपाल कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है 79 सीटों के साथ केपी ओली की पार्टी दूसरे नंबर पर खड़ी है. चुनाव में किसी को भी बहुमत नहीं मिला है. अभी तक नेपाल में किसी की सरकार नहीं बन पाई है. इसी को देखते हुए नेपाल के राष्ट्रपति बीघा देवी भंडारी ने पार्टियों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.
हाल ही में राष्ट्रपति की ओर से अल्टीमेटम इसलिए दिया गया है. चुनाव आयोग ने औपचारिक नतीजे घोषित कर दिए और कहां गया है कि चुनाव में किसी भी दल को पूरा बहुमत नहीं मिल पाया है. दो तीन सहयोगी दलों को सत्ता में लाया जा सकता है. और अब जिससे भी सरकार बनानी है वह दल को 25 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक अपना दावा पेश करना होगा. वर्तमान में नतीजे की बात करें तो नेपाली कांग्रेस ने 275 सीटों में से 89 जीती है सीपीएन – यूएमएल के खाते में 78 सीटें गई है.



