साहिबगंज: बोरियों के पहाड़ी इलाके में महिला जनजाति मर्डर केस में राजनीति सत्ता पक्ष विपक्ष का पलटवार

साहिबगंज बोरियों पहाड़ी इलाके में महिला जनजाति और उसके पति द्वारा हत्या कर मृत के 12 टुकड़े किए जाने के मामले में राजनीति शुरु हो गई है. बोरियों में पहाड़ी इलाके में लॉकहर्षक घटना के बाद राज्य में राजनीतिक बयान बाजी बहुत ही तेजी से बढ़ गई है. और हेमंत सरकार पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा और सत्ता पक्ष घटना की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने हेतु प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिलदार अंसारी ने आदिम जनजाति महिला से शादी कर कुछ ही दिनों में बेरहमी से हत्या कर 12 टुकड़ों मैं काट डालने का मामला प्रकाश में आया है.
दिलदार ने पहाड़िया लड़की से की शादी, 10 दिन बाद ही मिली 12 टुकड़ों में लाश
बाबूलाल मरांडी बोले राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, महिलाएं राज्य में सुरक्षित नहीं है. सरकार द्वारा तुष्टीकरण की नीति के कारण संताल के पहाड़िया जनजाति का अस्तित्व पर डर मंडराने लगा है. और उन्होंने आरोप लगाते हुए विशेष समुदाय के लोग घुसपैठिए जमीन हड़पने और जनजातियों का प्रभुत्व खत्म कर पहाड़िया संताल को अल्पसंख्यक बनाने का प्रयास किया जा रहा है.


