National
गोमती नदी में गिरी, कुत्ते को घुमाने निकले युवकों की कार, दो युवकों की बची जान, दो की तलाश जारी

समतामूलक चौराहे के पास नदी के किनारे गाड़ी खड़ी थी, ज्वाइंट कमिश्नर पियूष बोर्डिया ने बताया जिसकी आसपास की जमीन दलदल थी और उस गाड़ी में 4 लोग सवार थे, गाड़ी किन्ही कारणों से आगे खिसक कर चलने लगी और नदी में जा गिरी. 2 लोग जिसमें से फिलहाल अभी गायब है. जिनकी तलाश जारी है. वही रेस्क्यू करके 2 लोगों को बचा लिया गया है.
लखनऊ के समतामूलक चौराहे के पास गोमती नदी में कार गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों को रेस्क्यू किया गया, जबकि एक युवक और एक युवती की तलाश जारी है ,वही एक कुत्ते की मौत हो गई है. कार में मिली जानकारी के मुताबिक कुल 4 लोग सवार थे साथ में कुत्ता भी था जिसकी मौत डूबने से हो गई है. कार से घुमाने के लिए चारों कुत्ते को समतामूलक चौराहे आए थे. लेकिन तभी यह हादसा हो गया.



