नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा आज T20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला, कैसी हैपिच और मौसम रिपोर्ट जानिए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी यानी आज T20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच शाम 7:00 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर है. कीवी टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला 21 रन से जीता था. इंडिया टीम ने इसके बाद वापसी करते हुए दूसरा मैच अपने नाम किया. अब दोनों टीमें तीसरे T20 में जीत दर्ज कर सिर्फ अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी.
मौसम का हाल
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 के दौरान आसमान साफ रहेगा. अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन तापमान 22 डिग्री के आसपास रहेगा जो 14 डिग्री शाम तक गिर जाएगा. आद्रता 70 फ़ीसदी के आसपास रहेगी वही मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच में ओस की भूमिका अहम होगी.



