पाकिस्तान कश्मीर को 20 साल भूल जाने वाला था यह राज शाहबाज शरीफ ने खोला

खुद को डिफॉल्ट होने से बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ के सामने गिड़गिड़ाते पाकिस्तान ने फिर से एक बार कश्मीर और कश्मीरियों का राग छेड़ा है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में यह बातें चल रही है कि बैकचैनल कूटनीति के द्वारा कश्मीर मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालने की योजना बनाई गई थी. इस पर पहली बार शरीफ ने शहबाज अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को 20 साल तक लटकाए रखने की साजिश रची गई थी. शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी ऐसी योजनाओं पर कोई अमल करने की सोच भी नहीं सकता है.
‘कश्मीर एकजुटता दिवस’, के मौके पर रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर विधायिका के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘पहले कुछ क्षण कुछ लोगों ने मुझे स्पीकर के चेंबर में बताया कि अगले 20 सालों तक कश्मीर में जनमत संग्रह को डालने के लिए एक साजिश रची गई थी इससे बड़ी कश्मीरियों के साथ कोई साजिश और क्रूरता नहीं हो सकती है मुझे लगता है कि पाकिस्तानी कोई भी नेता या सैनिक ऐसा कुछ सोच भी नहीं सकता है.’



