तुर्की में राहत अभियान के समय चमत्कार, मलबे से 5 दिन बाद दो मासूम बच्चे को जिंदा निकाला गया

भूकंप प्रभावित तुर्की के मारस में राहत अभियान के दौरान चमत्कार देखने को मिला है. यहां दरअसल मलबे में बदली एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से 3 में से 2 बच्चों को 5 दिन से दबे मलबे में से जिंदा बाहर निकाला गया है. मारस में सबसे अधिक मौतें हुई है. और हजार से ज्यादा लोग लापता है.
मारस में सौ से अधिक मौतें हुई है. जबकि एक हजार से ज्यादा लोग लापता है. तबाही शहर सबसे ज्यादा मारस में हुई है. यहां के फुटबॉल स्टेडियम के इंटरसिटी में तब्दील कर दिया गया है. जहां हजारों की संख्या में घर नष्ट होने के कारण लोग स्थापित हुए हैं.
24 हजार से अधिक मौत
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद मरने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. दोनों देशों में मिलाकर अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैंमलबा हटाने का काम अब भी जारी है. मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. रेस्क्यू ऑपरेशन के आगे बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों की तादाद में भी इजाफा होता जा रहा है.



