Cricket

स्मृति मंधाना और विराट कोहली के बीच स्पेशल कनेक्शन अबकी बार RCB का सपना पूरा होगा

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए 13 फरवरी सोमवार को ऑक्शन का आयोजन किया गया. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई नीलामी में 87 खिलाड़ियों पर सफल गोलियां लगी. जिसमें 30 विदेशी प्लेस विधि भी थी. टीम इंडिया के स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इस ऑक्शन की सबसे महंगी प्लेयर रही. स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड रुपए में खरीदा.

स्मृति मंधाना को साइन करके आरबीसी ने 2008 के आईपीएल नीलामी की याद दिला दी. उससे पहले सीजन की आईपीएल नीलामी में आरबीसी ने विराट कोहली को साइन किया था. वैसे देखा जाए तो आरबीसी के तरफ से स्मृति मंधाना और विराट कोहली के साइनिंग के बीच कुछ समानताएं हैं. आइए ऐसी ही समानताओं पर नजर डालते हैं.

साल 2008 में मलेशिया में हुए अंडर-19 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद विराट कोहली को आरसीबी ने साइन किया था. हालांकि तब विराट कोहली का सीनियर लेवल पर भारत के लिए खेलन बाकी था, लेकिन एज ग्रुप लेवल पर उनके शानदार प्रदर्शन के चलते आरसीबी को उनसे काफी उम्मीदें थीं. आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में ही आरसीबी नेविराट कोहली को प्लेइंग-11 में मौका दे दिया था और वह तीसरे क्रम पर बैटिंग करने आए थे.

विराट कोहली को आईपीएल की पहली नीलामी में 30,000 अमेरीकी डॉलर की राशि में खरीदा गया था. यह उस सीजन में किसी U-19 खिलाड़ी के लिए खर्च की गई सबसे बड़ी राशि थी. स्मृति मंधाना को भी ₹3.4 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा गया है और वह शुरुआती डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. आरसीबी 2008 की नीलामी में कोहली को हर हाल में टीम का हिस्सा बनाना चाहती थी और मंधाना के बारे में भी यही कहा जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button