भारत में रेड का मामला BBC दफ्तरों पर ब्रिटिश संसद में उठा, विदेश सचिव ने दिया जवाब

दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के ऑफिस में आईटी रेड का मामला ब्रिटिश संसद में उठा. संसद के सदस्यों ने विदेश, राष्ट्रमंडल सचिव से इस मामले में बयान देने की मांग की है.
ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य जिम शैनन ने विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव से दिल्ली और मुंबई में बीबीसी दफ्तरों पर छापेमारी और गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बाद टैक्स चोरी के आरोपों पर बयान देने के लिए कहा.
इसके जवाब में विदेश, कॉमनवेल्थ और विकास मामलों के सचिव ने बताया कि नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों पर छापेमारी को सर्वे के रूप में बताया गया है, जोकि 14 फरवरी को शुरू हुआ और तीन दिन बाद 16 फरवरी को खत्म हुआ. जैसा कि इस सदन में सभी को पता है कि बीबीसी संचालन और संपादकीय रूप से महामहिम की सरकार से काफी हद तक स्वतंत्र है. जबकि मैं भारत के आयकर विभाग द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी नहीं कर सकता.



