सीएम योगी आदित्यनाथ उमेश पाल हत्याकांड पर बोले- सपा नेता संरक्षण, बनाया विधायक-सांसद

उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन शनिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भयंकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा. इस पर नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि संघ सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और मैं सदन को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकार अब तक करवाई करती रही है. इस मामले में भी उसके परिणाम सामने आएंगे.
सपा ने बनाया माफिया को विधायक-सांसद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो अपराधी है, माफिया है, आखिर यह किसके द्वारा पाले गए हैं. उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बगैर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जिस माफिया का इसमें नाम आया है यह सच नहीं है कि उसे समाजवादी पार्टी ने विधायक सांसद बनाया. क्या वह अपराधी नहीं है. उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सारे अपराधियों को पालेंगे. उनका माल्यार्पण करेंगे. उन्हें शरण देंगे फिर दूसरी तरफ दूसरों पर भी करेंगे.



