झारखंड के लाखों किसानों का खत्म हुआ इंतजार, पीएम मोदी ने अकाउंट में भेजे 2000 रूपये

झारखंड के लाखों किसानों का इंतजार हुआ खत्म सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की तेरहवीं किस्त के 2000 रूपये ट्रांसफर कर दिए हैं. झारखंड में 17. 33 लाख किसान ऐसे हैं जिन्हें इस ₹2000 का इंतजार था. पिछली बार इनके खातों में पैसे आए थे. इस बार कितने किसानों के बैंक में पीएम मोदी ने डीवीटी के जरिए पीएम किसान की तेरहवीं किस्त ट्रांसफर की है. उसकी सटीक जानकारी अभी झारखंड के कृषि विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है.
अधिकारियों का कहना है कि झारखंड में कुल 28,53,545 किसानों ने पीएम किसान के लाखों के रूप में अपना पंजीकरण करवा रखा है. लेकिन इन सभी किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं होते पिछली बार यानी अगस्त नवंबर के दौरान 17,32, 863 किसानों के खाते खाते में ही पैसे आए थे. इस बार संख्या इतनी ही है इससे अधिक है या इससे कम है इसके बारे में अभी सही जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि मंगलवार से पहले इसका आंकड़ा दे पाना असंभव है.



