World
खदान हादसे में 4 की मौत, BJP विधायक ढुल्लू महतो ने दस मजदूरों के मारे जाने की जताई आशंका
धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोयले की अवैध माइनिंग के दौरान खदान की छत धंसने से चार लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। धनबाद जिले के बाघमारा इलाके के विधायक ढुल्लू महतो ने विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान यह दावा किया है कि इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग आउट सोर्सिंग कंपनी की उत्खनन परियोजना के इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच की है। यहां सुरंगनुमा खदान से कोयला निकालने के लिए हर रोज की तरह दो दर्जन से ज्यादा लोग घुसे थे। इस दौरान खदान की छत धंस गई, जिसके नीचे करीब एक दर्जन लोग आ गए।




