अतीक को सता रहा ‘डर’, बोला- खत्म हुई माफियागिरी, अब रगड़ रहे… UP सीमा में काफिला दाखिल
उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद को एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। प्रयागराज बार-बार लाए जाने को लेकर माफिया डॉन का आक्रोश भड़का है। मीडिया से बातचीत के क्रम में अतीक ने कहा कि माफियागिरी तो कब की खत्म हो चुकी है। अब तो बस रगड़ा जा रहा है। परिवार के लोगों को फंसाए जाने की बात कही। सीएम योगी आदित्यनाथ से इस प्रकार के मामले में पक्ष सुने जाने की अपील की। साथ ही, कहा कि उमेश पाल की हत्या के समय में तो मैं साबरमती जेल में था। कैसे किसी की हत्या कर सकता हूं। जेल से फोन पर बातचीत करने के आरोपों को भी नकारा। अतीक अहमद को गुरुवार को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाना है। यूपी पुलिस कोर्ट में माफिया को पेश कर उसकी कस्टडी रिमांड लेने की कोशिश करेगी। साथ ही, अतीक के भाई अशरफ को भी यूपी पुलिस बरेली जेल से लाने पहुंच चुकी है। रिमांड पर लेने के बाद पुलिस दोनों भाइयों को आमने-सामने बिठाकर उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ कर सकती है।




