25 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम, एयरपोर्ट के रास्ते में ट्रैफिक खत्म, देखिए कैसा बन रहा है द्वारका एक्सप्रेस वे
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और ऑफिस या किसी अन्य काम के चलते हरियाणा के गुरुग्राम जाते हैं, तो आपको अक्सर जाम देखने को मिलता होगा। दिल्ली से गुरुग्राम जाने में अभी दो से ढाई घंटे का वक्त लग जाता है। पीक ऑवर्स में तो यहां का हाल पूछिए ही मत। लेकिन अब दिल्ली-गुरुग्राम जाने वालों का सफर आसान होने वाला है। साउथ दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेस वे लगभग बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को इस एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा है कि अगले साल अप्रैल तक एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा। द्वारका एक्सप्रेस वे देश का पहला अर्बन एलिवेडेट एक्सप्रेसवे है। गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेस वे की मदद से दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर केवल 20 से 25 मिनट में पूरा हो जाएगा।
चार भागों में बनाया जा रहा एक्सप्रेस वे
द्वारका एक्सप्रेस वे भारत माला परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। ये प्रोजेक्ट करीब 9 हजार करोड़ रुपये का है। इसे चार भागों में बनाया जा रहा है। दो भाग दिल्ली में हैं, तो दो हरियाणा में। अगर एक्सप्रेस वे के काम की बात करें, तो हरियाणा के दोनों भागों का काम लगभग पूरा हो गया है, जबकि दिल्ली में लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो गया है।
9000 करोड़ रुपए की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे यह 29.6 किमी लंबाई का देश का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण अप्रैल 2024 में लगभग पूरा होगा। हरियाणा में 18.9 किमी सिंगल पिलर पर 34 मीटर चौड़ा और दिल्ली में 10.1 किमी लंबाई का यह एक्सप्रेसवे बन रहा है। अगर सर्विस रोड को भी जोड़ा जाए तो ये एक्सप्रेस वे 14 लेन वाला एक्सप्रेसवे है।
चारों भागों में समझे एक्सप्रेस का रोड मैप
पहला भाग- शिव मूर्ति से द्वारका एक्सप्रेस वे: 61%दूसरा भाग- दिल्ली बिजवासन से हरियाणा: 82%तीसरा भाग- बसई से हरियाणा बॉर्डर धनकोट: 94%चौथा भाग- हरियाणा बॉर्डर से NH-8: 99%
इस एक्सप्रेस वे का रोड नेटवर्क चार स्तर का है। टनल, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के उपर फ्लाईओवर बन रहा है। एक्सप्रेसवे के दोनो तरफ 3-लेन की सर्विस रोड बनाई जा रही है। इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली में देश की सबसे चौड़ी 3.6 किमी लंबाई की 8-लेन टनल बनाई जा रही है। इससे हरियाणा और पश्चिम दिल्ली के लोगों की इंदिरा गांधी इंटरनैशनल हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी अच्छी होगी।




