World

गर्लफ्रेंड की वजह से पहली फिल्म से निकाल दिये गये थे सैफ अली खान, खुद साझा किया था किस्सा

वाइल्ड फिल्म्स इंडिया से बातचीत में जब उनके संघर्ष के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, स्ट्रगल का मतलब क्या होता है? ऑटोरिक्शा में बैठो और 10 चक्कर काटो. किसी के ऑफिस में तीन घंटे के लिए बैठो. इसे स्ट्रगल कहते हैं. मेरा भी संघर्ष था लेकिन अलग था

दिग्गज अभिनेता शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने 1990 के दशक की शुरुआत में फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी. लेकिन उस समय ‘छोटे नवाब’ को उनकी फिल्मों की तुलना में उनके ऑफस्क्रीन पर्सनैलिटी के लिए ज्यादा जाना जाता था. सैफ ने भले ही अपने कई समकालीन अभिनेताओं की तरह सफलता का स्वाद नहीं चखा हो, लेकिन उनका मानना ​​था कि उनके संघर्ष पूरी तरह से एक अलग प्रकृति के थे. एक पुराने इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें पहली फिल्म से गर्लफ्रेंड की वजह से निकाल दिया गया था.

गर्लफ्रेंड की वजह से निकाल दिये गये थे

वाइल्ड फिल्म्स इंडिया से बातचीत में जब उनके संघर्ष के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, स्ट्रगल का मतलब क्या होता है? ऑटोरिक्शा में बैठो और 10 चक्कर काटो. किसी के ऑफिस में तीन घंटे के लिए बैठो. इसे स्ट्रगल कहते हैं. मेरा भी संघर्ष था लेकिन अलग था. मुझे अपनी पहली फिल्म से निकाल दिया गया था क्योंकि मेरे डायरेक्टर साहब ने बोला कि या तो अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दो या फिल्म में काम कर लो. मुझे ऑप्शन दिये गये थे.”

‘बेखुदी’ के बारे में बात कर रहे थे सैफ अली खान

बता दें कि सैफ 1992 में राहुल रवैल द्वारा निर्देशित फिल्म बेखुदी के बारे में बात कर रहे थे. यह सैफ की पहली फिल्म थी, लेकिन आरोपों के बीच उन्हें निकाल दिया गया. उस समय लहरें को दिए गए एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि, उन पर सेट पर नशे में आने का आरोप लगाया गया था और उसके बाद कोई भी उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि वह (राहुल) सोचते हैं कि मुझे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है, मैं काम नहीं करना चाहता. कई तरह की अफवाहें भी आई थीं कि मैं सेट पर शराब पीकर आया था और सेट पर सोया था. यह सब अब पुराना हो चुका है लेकिन मैं काफी प्रभावित हुआ था.”

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button