World
NCP में क्या हो रहा? अजित पवार गुट के दिग्गज मंत्री शरद पवार से कर रहे मुलाकात, चर्चा तेज
महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एनसीपी में हुए भारी उलटफेर के बीच रविवार दोपहर अजित पवार का गुट शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचा है। एनसीपी के नेता हसन मुश्रीफ और दिलीप वाल्से पाटिल शरद पवार से मिलने के लिए मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे है। इस दौरान एनसीपी के शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड भी वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचे हैं। NCP शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने इस मुलाकात पर कहा कि मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया और उन्होंने मुझसे जल्द वाई.बी. चव्हाण केंद्र पहुंचने को कहा। मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्यों आए हैं?




