बेंगलुरु में ISIS के पांच आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने नाकाम की ब्लास्ट की बड़ी साजिश
कर्नाटक की राजधानी में बेंगलुरु में पुलिस ने ब्लास्ट की बड़ी साजिश नाकाम की है। यहां क्राइम ब्रांच टीम ने ISIS के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए इन पांचो आतंकियों के पास से हैंड ग्रेनेड और सात पिस्टल के साथ ही कई कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मिली जानकारी के मुताबिक ये पांचो आतंकी कर्नाटक के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनका संपर्क ISIS मॉड्यूल से था। पूछताछ में पता चला है कि ये अपने आका जुनैद के इशारे पर बेंगलुरु में बड़ी जगहों पर ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे।
जेल में आतंकियों से बना संपर्क
बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़े गए पांचो आतंकी सोहेल, उमर, जुनैद, मुदासिर और जाहिद जेल में आतंकियों के संपर्क में आए थे। ये सभी साल 2017 में एक मामले में जेल में बंद थे, उसी वक्त इनका संपर्क आतंकियों से हो गया। इसके बाद ये सभी ISIS से प्रेरित होकर आतंकी संगठन के लिए काम करने लगे।
पंजाब-गुजरात बॉर्डर से हथियारों की सप्लाई का अंदेशा
बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास से हैंड ग्रेनेड के अलावा कई ऐसे अन्य मशीनी उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल हमले जैसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए किया जाता है। माना जा रहा है कि अबसे कुछ देर में बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। आतंकियों के पास से बरामद हैंडग्रेनेड को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि इनके पास यह पंजाब गुजरात-बॉर्डर से पहुंचाया गया है।



