दीपिका पादुकोण को साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में देख क्यों सब इतने खुश हैं
अगर आप जरा सा भी न्यूज वगैरह पढ़ते हैं, तो आपको पता ही होगा कि हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने मुंबई में अपने लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन के लिए फैशन शो ऑर्गनाइज किया था। इस शो को देखने के लिए अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड के टॉप स्टार्स जैसे काजोल, करण जौहर, अर्जुन कपूर एंड सिस्टर्स आदि पहुंचे थे। मनीष ने अपने शो-स्टॉपर के लिए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को चुना था, जो फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में लीड की भूमिका में हैं।
खैर, इस पूरे शो में सबसे ज्यादा ध्यान बीटाउन की क्वीन दीपिका पादुकोण पर टिका रहा और जब उनके साड़ी लुक की सिर से लेकर पांव तक की तस्वीरें देखीं, तो दिल खुश हो गया।
दीपिका पादुकोण को साड़ी में देख इतनी खुशी क्यों? क्योंकि इस खूबसूरत बाला को इतने क्लासी एंड गॉरजस लुक में देखने को हम तरस चुके थे। न जाने कितने समय बाद दीपिका ऐसे साड़ी लुक में नजर आई हैं, जिसे देख फिर ये याद आ गया कि ट्रडिशनल कपड़ों में वो किसी भी दूसरी बॉलीवुड अदाकारा के मुकाबले कितनी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं।
नेट की साड़ी और लंबा पल्लू
मिसिस सिंह ने इस बार अपने लिए मनीष मल्होत्रा की साड़ी चुनी थी। सफेद रंग के इस ट्रडिशनल ड्रैपिंग क्लोदिंग पीस को नेट से तैयार किया गया था। इसे यूनीक टच देने के लिए इस पर ओवरऑल फ्रिल वर्क किया गया, जिसे पर्ल वर्क और टीयर शेप्ड क्रिस्टल्स से सजाया गया। पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनते हुए दीपिका ने पल्ले को लंबा रखा था।
ब्लाउज ने लुक को बनाया हॉट
इस बात में कोई दो राय नहीं कि ये साड़ी ऐसी थी, जिसे हर लड़की अपने वारड्रोब में शामिल करना चाहेगी। लेकिन इसके साथ जो हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज पेयर किया गया था, वो अदाकारा को इतना जबरदस्त हॉट लुक दे रहा था कि उसे कैरी कर पाना सबके बस की बात नहीं है। बैकलेस डीटेल और जूड़े में बंधे बाल, दीपिका की टोन्ड बैक को इस तरह से फ्लॉन्ट कर रहे थे कि उन पर से नजरें हटाना नामुमकिन हो रहा था।




