World

पाखंडी हैं ‘मेरी जान’ पूजा भट्ट, 26 साल के अभिषेक से हारी तो हवा हो गई स्पोर्ट्समैन स्पिरिट

‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’, ये कहावत तो आपने बहुत सुनी होगी। जब कोई चीज ने मिले, तो उसके लिए बहुत तेज गुस्सा आता है। बदले में कुछ रो लेते हैं या फिर कुछ लोग सामने वाले को नीचा दिखाने या परेशान करने का तरीका ढूंढने में लग जाते हैं। क्योंकि उसे ये पता होता है कि अगर वो लाडला है, तो उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा। कुछ ऐसी ही पूजा भट्ट कर रही हैं। ओह, पूजा मैम। इज्जत देनी पड़ेगी नहीं तो परवरिश पर आ जाएंगी। छोटे लोग और छोटी सोच कहने लग जाएंगी। मतलब इस महिला ने 5 अगस्त के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में जो किया है, बाय गॉड… हिप्पोक्रेसी की पराकाष्ठा पार कर दी है। बंदी रो गई, खुद को बेचारा दिखा दिया। साथ ही अपनी बहन आलिया तक का सहारा भी ले लिया। कसम से, क्या ‘हस्ती’ हैं ये, मानना पड़ेगा।

‘बिग बॉस’ के इतिहास में ये हमेशा देखा गया है कि सलमान खान हो या मेकर्स, किसी एक कंटेस्टेंट को फेवर तो करते ही हैं। वहीं, उसके राइवल की खटिया खड़ी और बिस्तर गोल कर देते हैं। इस बार इन्होंने पूजा भट्ट को गोद लिया है और अभिषेक मल्हन से लेकर मनीषा रानी को निशाना बनाया है। 17 जून से शुरू हुए इस शो के 50 एपिसोड्स आपने देख लिए हैं। इतने दिन में पूजा भट्ट ने जो शातिराना गेम खेला है, वो देखने के बाद तो स्लो क्लैप बनता है। जब तक उनके हक की बात नहीं थी, जब तक उनके मतलब का कोई टास्क नहीं था, तब तक उनको घंटा फर्क नहीं पड़ रहा था कि क्या हुआ है, किसकी गलती है। लेकिन जैसे ही वो टिकट टू फिनाले टास्क हारीं, मानो कैक्टस के पौधे पर ही बैठ गईं।

पूजा भट्ट ले रही हैं फुटेज

अभिषेक मल्हन और अविनाश सचदेव का हर टास्क में पंगा हुआ है। दोनों ने एक-दूसरे को काफी कुछ कहा है। आखिरी कैप्टेंसी टास्क में भी इन दोनों के बीच घमासान हुआ। लेकिन पूजा भट्ट को इस बात का गुस्सा नहीं था। उन्हें तो 26 साल के लड़के से हार बर्दाश्त नहीं हो रही थी। इसलिए जिस तरह से वो जीत रहा था, वो देख उनका माथा ठनक गया। उन्हें जब लगा कि वो हारने वाली हैं, तो उन्होंने गेम ही छोड़ दिया। वैसे वो स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की बात करती हैं। तो ये तो इनकी सोच का दोगलापन है। इसके बाद तो हद तब हो गई, जब वो अपने प्यादों के सामने बेचारी बनकर रोने लग गईं। अरे मइया, क्यों फुटेज लेने की कोशिश करती हो। 6 हफ्तों में तुम्हें इतना कुछ हो गया, आंसू नहीं निकले, लेकिन जब हारी तो अंदर का एक्टर जिंदा हो गया। कमाल है।

पूजा भट्ट को नहीं हो रही हार बर्दाश्त

वहीं, 5 अगस्त वाले एपिसोड में भी जब ‘पाप का घड़ा भरने’ वाला टास्क हुआ, तो उसमें भी महानता दिखाई। साथ ही जिस तरह से खिसियाते हुए बातें बोलीं, ये देख हर कोई हैरान रह गया कि ये कहां की बात कहां जोड़े जा रही हैं। सीधे-सीधे दिखाया कि उन्हें अभिषेक से कितनी खुन्नस है। बेबिका से बदतमीजी दिखाई देती है लेकिन बेबिका की ओछी हरकतें नहीं दिखतीं। अविनाश को 36 का बोलना दिखता है। लेकिन अविनाश का उंगली करना और उकसाना नहीं दिखाई देता है। अरे दूसरों के कंधे पर बंदूक चलाना बंद करो दीदी। खुद का भी कुछ पॉइंट बताओ। तुम्हारे साथ पर्सनली अभिषेक ने क्या गलत किया है। ‘छोटे लोग और छोटी सोच’ बोलकर पैर पटककर अपना गुस्सा तो दिखा दिया कि कितनी चिढ़ और गुस्सा भरा है। लेकिन कीचड़ नहीं डाला गया।

सलमान खान की शह में पूजा भट्ट

सलमान खान के सामने भी हर हफ्ते ऐसे सच्चाई की मूरत और ऐसी सती सावित्रि बन जाएंगी, कि मानो कभी कुछ कहा ही न हो। शुरू से लेकर अभी तक, उन्होंने अभिषेक मल्हन और मनीषा रानी को काफी कुछ पीठ पीछे कहा है। लेकिन कभी सलमान या मेकर्स ने इस बात को नहीं उठाया। मगर जैसे ही यूट्यूबर ने कम्यूनिटी और फॉलोवर्स की बात की, तो वैसे ही सबको मिर्ची लग गई। पूजा भट्ट को भी सौतेली बहन आलिया भट्ट की याद आ गई। उनके फॉलोवर्स गिनाने लगी। अरे भाई! उनसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले और भी लोग हैं। सिर्फ महेश भट्ट की बेटी ही नहीं हैं। मगर नहीं। हम तो प्रचार करेंगे। अपना झंडा गाड़ेंगे। लग तो रहा है कि पूजा भट्ट को ही ट्रॉफी दे देनी चाहिए। क्योंकि वो ही एक ऐसी है, जिन्हें कभी फटकारा नहीं गया। वो ही सही कर रही हैं। वो ही महान और सर्वशक्तिमान हैं। जो बिग बॉस तक का कहा मानने से इनकार कर देती हैं लेकिन उनको कोई कुछ नहीं कहता। ऐसे दोगले लोग और दोगला शो, जनता आपको मुबारक हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button