National
CM भगवंत मान दूसरी बार दूल्हा बनेंगे:16 साल छोटी डॉ. गुरप्रीत के साथ कुछ देर में फेरे लेंगे, रस्में शुरू; केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचे

पंजाब के CM भगवंत मान (48) का गुरुवार को दूसरा विवाह है। हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली डॉ. गुरप्रीत कौर (32) के साथ चंडीगढ़ स्थित CM हाउस में शादी करेंगे। रस्में 11 बजे से शुरू हो गई हैं। फेरे 2 बजे होंगे। शादी में मान और गुरप्रीत के परिवार के अलावा अरविंद केजरीवाल का परिवार भी शामिल होगा। केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।



