World

G20 तो दिल्ली में है, फिर जयपुर, मसूरी, गोवा के होटलों में बुकिंग क्यों फुल?

भारत पहली बार जी20 समिट (G20 Summit) की मेजबानी कर रहा है। जी20 देश के मेहमान भारत पहुंच रहे हैं। राजधानी दिल्ली में 9 और 10 को जी20 की समिट होने वाली है। दिल्ली में दुनियाभर से मेहमान पहुंच रहे हैं। दिल्ली के होटल पूरी तरह से फुल है। वहीं जी20 के कारण दिल्ली के स्कूल-कॉलेज, दफ्तर , बैंक सब तचीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। जी 20 की वजह से दिल्लीवालों को छुट्टी का मौका मिल गया है। ऐसे में लोगों ने इस लॉग वीकेंड को मनाने की तैयारी कर ली है। लोग घूमने निकल गए हैं। जी 20 की वजह से सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि जयपुर, नैनीताल, मसूरी, गोवा, ऋषिकेश, आगरा, अमृतसर, हरिद्वार, वैष्णो देवी में होटलों की बुकिंग की डिमांड बढ़ गई है।


दिल्लीवालों के लिए लॉग वीकेंड

राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन की वजह से पड़ोसी राज्यों में भी होटलों की डिमांड बड़ गई है। दिल्ली वाले घूमने निकल गए है। दिल्ली के आसपास के टूरिस्ट प्लेसों पर आम दिनों की तुलना में होटलों की बुकिंग में 25 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष राजीव मेहरा के मुताबिक लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलने पर दिल्लीवाले घूमने निकल गए हैं। सबसे ज्यादा डिमांड गोवा, जयपुर, आगरा, अमृतसर , मसूरी जैसे शहरों की है। भूस्खलन के कारण लोग हिमाचल प्रदेश जाने से थोड़ा बच रहे हैं। हालांकि उत्तराखंड के शहरों में घूमने वालों की संख्या अच्छी खासी है। वहीं पर्यटन नगरी नैनीताल में करीब 75 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं ।

मसूरी में 80% होटलों में बुकिंग फुल

जी20 के चलते दिल्लीवालों को मिली छुट्टी का वो पूरा फायदा उठा रहे हैं। दिल्ली के सबसे करीब टूरिस्ट स्पॉट मसूरी में दिल्लीवालों की भीड़ पहुंच गई है। आम तौर पर ये ऑफ सीजन होता है, लेकिन तीन दिन की लगातार छुट्टी ने पहाड़ों की रानी मसूरी को फिर से गुलजार कर दिया है। यहां के 80 फीसदी होटलों की बुकिंग पूरी तरह से फुल हो चुकी है।दिल्ली में पाबंदियों के कारण लोग लॉग वीकेंड मनाने के लिए बाहर निकल चुके हैं। ऐसे में टूरिस्ट प्लेसों पर होटलों की डिमांड में 25 से 30 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। होटल में रूम्स की बुकिंग हाई डिमांड पर चल रही है। होटल, गेस्ट हाउस, होम्स स्टे की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है। जी20 ने होटल इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट दिया है। होटल कारोबार से जुड़े लोगों के लिए G-20 किसी वरदान से कम नहीं है। कोरोना की वजह से इस सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था, लेकिन जी20 ने उसकी भरपाई कर दी। जी20 के चलते भारत के ट्यूरिज्म सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button