नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बोलीं ‘गणपत’ एक्ट्रेस कृति सेनन- इतनी जल्दी ये सब होगा, सोचा नहीं था
अभिनेता टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म गणपत को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन को लेकर ये जोड़ी पूरे देश में ट्रैवल कर रही है। हाल ही में फिल्म के रिलीज होने से पहले कृति और टाइगर देश की राजधानी दिल्ली आए और इस दौरान दोनों ने मीडिया से खुलकर बात की।
प्रमोशन के दौरान कृति ने हाल ही में मिले नेशनल अवॉर्ड को लेकर कहा, ‘मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मुझे अवॉर्ड मुझे मिल गया है। मुझे लगता था कि ये एक सपना है जो बहुत समय बाद पूरा होगा, लेकिन इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने से पहले हो जाएगा ये नहीं पता था।’
‘टाइगर बहुत केयरिंग हैं’
एक सवाल के जवाब में कृति ने बताया कि कैसे टाइगर काफी केयरिंग हैं। कृति ने कहा, ‘टाइगर काफी सपोर्टिव हैं। जब मैं एक्शन कर रही होती थी और टाइगर कोई एक्शन नहीं भी कर रहे होते थे, तब भी उनकी नजर मेरे पर रहती थी कि कहीं इसको लग ना जाए, कहीं गिर न जाए। वह मुझे ये भी बताते थे कि एक्शन के दौरान मेरा पॉश्चर कैसा होना चाहिए। मुझे लगता है कि एक्शन के मामले में कोई इतना अमेजिंग नहीं है जितना टाइगर हैं। और फिल्म के साथ वो और बेहतर होते जा रहे हैं।’
‘गणपत’ के एक्शन पर क्या बोलीं कृति सेनन
वह आगे कहती हैं, ‘शुरू में हीरोपंती फिल्म के दौरान टाइगर एक टांग ऊपर करके किक करता था। इस फिल्म में टाइगर ने एक बार में चार से पांच किक मारे।’ टाइगर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘गणपत में हमने काफी लंबे एक्शन सीक्वेंस दिए हैं। इस फिल्म में मैं रियल फाइटर से लड़ा हूं, तो कई बार मुझे छोटी मोटी चोट भी लग जाती थीं।’ खुद को भारत का ‘ब्रूस ली’ कहे जाने को लेकर टाइगर ने कहा कि मेरे एक्शन की शुरुवात ब्रूस ली और जैकी चैन को देख कर ही हुई थी। मैंने बहुत कम उम्र में फिल्में देखना शुरू कर दिया था। जहां तक मुझे याद है मैं जब 4 साल का था तब उनकी फिल्में देखता था। वहीं से ये कहानी शुरू हो गई थी।



