World

कर्नाटक में दिखाया था, 2024 में फिर दिखाऊंगा… कांग्रेस की ‘मोहब्बतें’ में Rahul Gandhi के डायलॉग के मायने समझिए

शाहरुख खान की ‘मोहब्बतें’ साल 2000 में आई थी। बिग बी और शाहरुख के बीच टकराव को प्यार और नफरत में संघर्ष के तौर पर दिखाया गया था। आज कांग्रेस ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बतें’ रिलीज की है। हां, जैसे फिल्म में शाहरुख और अमिताभ बच्चन के बीच डायलॉग फिल्माया गया है। कुछ वैसा ही सीन कांग्रेस के वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिल्माया गया है। यह कार्टून फिल्म 1.55 मिनट की है। खास बात यह है कि इसमें राहुल के कैरेक्टर के जरिए कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इस वीडियो से साफ हो गया है कि कांग्रेस की तरफ से 2024 में पीएम कैंडिडेट राहुल गांधी होंगे। विपक्षी एकजुटता के चक्कर में भले ही अभी खामोशी की चादर ओढ़े रखी जाए। वीडियो के आखिर में एक सीन में राहुल कहते हैं, ‘कर्नाटक में दिखाया था, 2024 में फिर दिखाऊंगा। आपके नफरत के बाजार में सिर्फ मेरी मोहब्बत की दुकान का डंका बजेगा मिस्टर मोदी।’

अगला आम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। भाजपा ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। नेता और मंत्री बैठकें कर रहे हैं। संगठन में बदलाव शुरू हो गए हैं। मोदी कैबिनेट में भी फेरबदल के आसार हैं। इधर कांग्रेस विपक्षी दलों की एकजुटता की पहल में शामिल जरूर हो रही है लेकिन उसकी अपनी महत्वाकांक्षा है। कई मौकों पर उसके नेता कहते रहे हैं कि एक या दो राज्य में प्रभाव रखने वाली पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से मोर्चा नहीं ले सकती हैं। साफ है कि वह विपक्षी मोर्चे में सेंट्रल पोजीशन में खुद को रख रही है। पिछले दिनों यह भी चर्चा चली थी कि विपक्ष एकजुट हुआ तो पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? कांग्रेस अभी पीएम पद पर चुप है लेकिन आज के वीडियो से साफ हो गया है कि राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट किया जाएगा।

आपने नफरत घोल दी है भैया

फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन बोलते हैं, ‘मैंने आपसे कहा था मिस्टर आर्यन (शाहरुख खान) कि मोहब्बत और डर की जंग में जीत हमेशा डर की होगी।’ कुछ उसी तर्ज पर कांग्रेस की ‘मोहब्बतें’ शुरू होती है। कार्टून फिल्म में राहुल कहते हैं, ‘so sad मिस्टर मोदी। इस देश में इस देश की फिजाओं में आपने नफरत घोल दी है भैया। यहां की हवाएं भी आपसे डरती हैं। इनको भी मालूम है कि आपको मोहब्बत पसंद नहीं है। आपके डर और नफरत का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि सीबीआई और ईडी के जरिए आपने लोगों को डराकर रखा है भैया।’

​अमिताभ की जगह मोदी​

कांग्रेस के वीडियो में मोदी बोलते हैं, ‘सत्ता चलाने के लिए दो ही चीजों की जरूरत होती है मिस्टर राहुल- डर और नफरत। मैं पावर में हूं क्योंकि लोग मुझसे डरते हैं। एक बात और जान लीजिए मिस्टर राहुल कि मोहब्बत और नफरत की जंग में जीत हमेशा नफरत की होती है।’ राहुल कहते हैं, ‘नो नो नो मिस्टर मोदी। ये आपकी गलतफहमी है कि नफरत में कोई ताकत होती है। मोहब्बत की ताकत तो आपने देखी ही नहीं। मोहब्बत वो ताकत है जो आपके डर और नफरत की इमारत की एक-एक ईंट हिला सकती है।’
आगे राहुल का डायलॉग शाहरुख की तर्ज पर है। वह कहते हैं, ‘मोहब्बत वो है भैया, जो भारत को जोड़ती है। मोहब्बत वो है जो दिलों को दिलों से मिलाती है। मोहब्बत वो है जो दूरियां मिटाती है। मोहब्बत वो है कि जब कोई एक हाथ बढ़ाए तो उसका साथ देने के लिए 100 हाथ आगे आ जाएं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button