
इडी की छापेमारी के बाद जब हनुमान नगर के सोनाली अपार्टमेंट पर इडी और मीडिया वाले पहुंचे, तब हलचल मच गयी. मुहल्ले के लोगों से जब सीए सुमन कुमार के बारे में पूछा गया, तब कुछ लोग अचंभित हो गये. बोले, सीए काहे बोल रहे हैं? वे तो ज्योतिष हैं. 104 नंबर फ्लैट में रहते हैं. जब उन्हें कहा गया कि इनके पास से 17 करोड़ 60 लाख रुपये मिले हैं, तब लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था.
Source : Prabhat Khabar



