World

आमिर के 30 साल के बेटे जुनैद ने डेब्यू से पहले बदला लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग बोले- पापा की है कार्बन कॉपी

आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी पापा की तरह बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाले हैं। जहां एक ओर आमिर खान को इंडस्ट्री में 39 साल हो चुके हैं तो अब उनके बेटे भी इस इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। जुनैद, यशराज फिल्म्स की ‘महाराज’ के साथ अपनी शुरूआत कर रहें है, ऐसे में उन्हें लाइमलाइट तो मिलनी तय हैं। इस बीच जुनैद का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है, जिसे देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आमिर खान के बेट जुनैद ने 6 साल तक थिएटर एक्टर के तौर पर काम किया है। सालों एक्टिंग सीखने के बाद वह भी अब एक्टिंग डेब्यू करेंगे। चर्चा तो ये भी है कि बेटे की पहली फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी होगा। हालांकि अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है।

जुनैद खान का लेटेस्ट फोटोशूट

अब जुनैद खान अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते छाए हुए हैं, जिसे प्रमुख और सीनियर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने शेयर किया हैं। इस फोटो में ऑलिव ग्रीन कुर्ता पहने जुनैद बेहद हैंडसम और कूल लग रहे हैं। दरअसल सालों से इंडस्ट्री में रहने के बाद, अविनाश आमिर खान को अच्छी तरह से जानते हैं और ऐसे में एक स्वीट कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जैसा पिता वैसा बेटा? परफेक्शन या ईजीस्वैज??

यूजर्स ने की आमिर खान के बेटे की तारीफ

ऐसे में कई नेटिज़न्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, यार आमिर खान का बेटा?! यहां कमाल लग रहा है।’ तो एक दूसरे ने कमेंट किया, ‘वाह, उसने वास्तव में अपना लुक बदल लिया है।’ एक और यूजर ने कहा, “आमिर खान का बेटा है ना?? वह बहुत कूल लग रहा है।” वहीं कुछ लोगों ने तो कहा कि आमिर खान की वह कार्बन कॉपी लग रहे हैं।

जुनैद खान के साथ साउथ एक्ट्रेस होंगी लीड रोल में

बता दें, अपने एक्टिंग पैशन को फॉलो करते हुए जुनैद खान ने अगस्त 2017 में निर्देशक क्वासर ठाकोर पदमसी के बर्टोल्ट ब्रेख्त के ‘मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन’ के रूपांतरण के साथ थिएटर में अपनी शुरुआत की थी, जो युद्ध की बेरुखी पर एक तीखा सटायर है। अब आखिरकार वाईआरएफ के महाराज के साथ अपने स्क्रीन डेब्यू के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक इसके बाद वो साईं पल्लवी के साथ एक अनटाइटल्ड लव स्टोरी में दिखाई देंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button