ये मां कैसे भूले बेटियों की वो तड़प! आंखों के सामने बच्चियों की अस्मत को तार-तार किया और फिर…
आज भी जब रात होती है तो इस मां का कलेजा कांप जाता है। अंधेरा होते ही वो मंजर याद आता है जो इसकी जिंदगी में एक दुस्वप्न बनकर आया और देखते ही देखते जिसने सब कुछ छीन लिया। कलेजा कांप जाएगा हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली इस मां के दर्द को जानकर जिसने अपनी आंखों के सामने तड़पते हुए अपनी दो बेटियों को देखा है। जिसकी आंखों के सामने उसकी दो बेटियों की इज्जत को तार-तार कर मौत की नींद सुला दिया गया, वो मां उस दर्द को, उस भयानक रात को कैसे भूल जाए।

मां के सामने 2 बेटियों की इज्जत लूट ली गई
बिहार की रहने वाली एक महिला अपनी दो बेटियों और 2 छोटे बेटों के साथ कुंडली इलाके में रहती थी। ये घटना है 9 अगस्त 2021 की। ये वो रात थी जब इनकी जिंदगी में सब कुछ बदलने वाला था। रोज की तरह रात का खाना खाकर ये अपनी दो बेटियों के साथ छत पर सोने गई। घर में इसके दो बेटे भी थे। बेटियों की उम्र थी 13 और 15 साल।
4 लड़कों ने मिलकर दो नाबालिग बेटियों के साथ गैंगरेप किया
मां और बेटियां छत पर बने कमरे में पर सो रहे थे, लेकिन उस रात करीब 12 बजे इनके घर में बिहार के रहने वाले 4 लड़के आ धमके। वो जबरदस्ती उस कमरे में घुस गए और और दोनों लड़कियों के पास पहुंचे। इन चारों लड़कों ने इस मां के सामने उनकी दोनों बेटियों के कपड़े फाड़ दिए। मां और बेटियां दया की भीख भागने लगी, लेकिन ये दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ जबरदस्ती करने लगे। मां के सामने ही दोनों बेटियों का गैंग रेप किया। दोनों की बच्चियों ने भागने की कोशिश तो ये कदम और आगे बढ़ गए।



