World

इंटरव्यू: ’10 साल सीरियल किसर बनने का हुआ फायदा’, इमरान हाशमी ने बताया- ‘टाइगर 3’ के लिए 6 महीने किया था वर्काउट

बॉलिवुड में सीरियल किसर का खिताब पाने वाले इमरान हाशमी कुछ समय से परफॉर्मेंस प्रधान भूमिकाओं पर ध्यान दे रहे हैं। हालिया रिलीज ‘टाइगर 3’ ने न केवल उन्हें बॉक्स ऑफिस की कामयाबी का स्वाद चखाया बल्कि उनकी भूमिका को सराहना भी मिली। इसमें वह पाकिस्तान के एक्स अधिकारी हैं, जिनका नाम आतिश रहमान होता है। वह अपने ही देश से बदला लेना चाहते हैं लेकिन उनके इन इरादों पर सलमान खान पानी फेर देते हैं। साथ ही अंत में वह मारे भी जाते हैं। विलन के रोल में इमरान दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। अब ‘नवभारत टाइम्स’ ने उनसे एक बातचीत के कुछ अंश-

आप एक लंबे अरसे तक सीरियल किसर के रूप में जाने जाते रहे, मगर अब लोग आपको समर्थ अभिनेता का दर्जा दे रहे हैं?

-सच कहूं, तो करियर में दस-बारह साल तक मुझे सीरियल किसर की छवि से काफी फायदा हुआ। मैं उस इमेज को लेकर कोई शिकायत नहीं करना चाहूंगा। मैंने ही उस इमेज को प्रमोट करके पीआर के रूप में उसका इस्तेमाल किया। मगर फिर एक पॉइंट के बाद मुझे लगा, बस हो गया, मुझे उस काम को करके खुशी भी नहीं मिल रही थी। मैं कोई फिल्म साइन करता, मुझे रोल मिलता और फिर वही चीजें रिपीट करता था मैं। फिर 2013 में मैंने एक बहुत ही सख्त फैसला लिया कि मैं परफॉर्मेंस ओरिएंटेड भूमिका करूंगा। ये बात बहुत लोगों को हजम नहीं हुई, जैसा कि इंडस्ट्री में दस्तूर होता है कि आपकी जो इमेज चल निकलती है, उसे ही भुनाया जाता है। लेकिन मुझे दर्शकों के सामने कुछ नया पेश करना था। आप अगर मेरी फिल्मोग्राफी पर निगाह डालें, तो पाएंगे कि मैंने 2013 के बाद अपनी पिछली फिल्मों से काफी अलग तरह की फिल्में की हैं, तो आज आप अगर ‘टाइगर 3’ में मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ सुन रहे हैं, तो वो मेरे बीते 8-10 सालों की मेहनत का नतीजा है।

emraan hashmi tiger 3

इंडस्ट्री में दो दशक बिताने के बावजूद सुना है कि आपने अपने किरदार के लिए ऑडिशन दिया?

मुझे ऑडिशन देने में कोई परहेज नहीं है। मैं जब फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा से पहली मीटिंग में मिला, तो वे बोले, तुम्हारा चेहरा काफी छोटा है, ये एक खलनायक की भूमिका है, तो तुम्हे ऐतराज न हो, तो लुक टेस्ट या एक सीन कर सकते हैं? मैंने कहा, मनीष बोल दे न कि ऑडिशन चाहिए। मैंने मनीष से साफ-साफ कहा कि उनकी क्लैरिटी के लिए उन्हें जो कुछ भी चाहिए, मैं करने को तैयार हूं। उन्होंने अगली दो-तीन मीटिंग में मुझे स्क्रिप्ट सुनाई। हमने एक -दूसरे को समझा और अंततः उन्होंने मुझसे कहा, मुझे ऑडिशन नहीं चाहिए।

सलमान खान जैसे एक्शन स्टार के सामने आपने एक्शन के लिए क्या तैयारी की?

-तैयारी तो बहुत की। हां, टी शर्ट नहीं उतारी। मनीष ऐसा निर्देशक है भी नहीं जो अचानक क्लाइमैक्स में टी शर्ट उतारने को कहे। सलमान बहुत बड़े एक्शन स्टार हैं और सालों से अपनी फिजीक पर काम करते आए हैं और जब मैं मनीष से मिला, तो मैं काफी पतला था। मनीष ने मुझे 6 महीने का समय दिया। मैं सलमान के साथ फ्रेम में फिट लगना चाहता था। मैं नहीं चाहता था कि मैं ऐसा लगूं कि सलमान मुझे फूंक मारे, तो मैं उड़ जाऊं। मैंने 6 महीने वर्कआउट करके अपनी बॉडी बनाई। जहां तक सलमान के साथ काम करने की बात है, तो हमारे बीच एक इक्वेशन है, जो काम में भी साकार हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button