World

कनॉट प्‍लेस में मस्ती कर पाएंगे या नहीं? जानें सबसे बड़े सवाल का जवाब

नई दिल्‍ली में 8-10 सितंबर के बीच G-20 देशों के मेहमान जुटेंगे। मौका है जी-20 शिखर सम्मेलन का। प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में 9-10 सितंबर को जी-20 समिट होगी। इस दौरान नई दिल्‍ली में एक तरह से लॉकडाउन रहेगा। दिल्‍ली के बहुत सारे लोगों ने इन तीन दिनों के लिए बाहर जाने का प्लान बना लिया है। ऐसे लोग भी कम नहीं जो उस समय दिल्‍ली में रहते हुए लॉन्‍ग वीकेंड का मजा लेने की सोच रहे हैं। उनके मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है। क्‍या 8-10 सितंबर के बीच रेस्तरां भी बंद रहेंगे? सोशल मीडिया ग्रुप्‍स पर यह सवाल कई दिन से घूम रहा है। लोग मान रहे हैं दिल्‍ली के सारे रेस्‍तरां बंद रहेंगे। हालांकि, दिल्‍ली सरकार की एडवाइजरी के अनुसार केवल नई दिल्‍ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट के दायरे में आने वाले सारे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। पढ़ें, दिल्‍ली में G-20 लॉकडाउन के दौरान किन-किन इलाकों के रेस्‍तरां बंद रहेंगे।

G-20 समिट: दिल्‍ली सरकार की एडवाइजरी क्‍या कहती है

G-20 समिट: दिल्‍ली सरकार की एडवाइजरी क्‍या कहती है

दिल्‍ली सरकार की एडवाइजरी के अनुसार, 8 से 10 सितंबर तक नई दिल्‍ली पुलिस के दायरे में आने वाले इस्‍टैब्लिशमेंट्स बंद रहेंगे। मतलब इन इलाकों में सारे ऑफिसेज, स्कूल, रेस्‍तरां, मॉल, मार्केट व अन्‍य जगहें बंद रहेंगी। जिन इलाकों में यह बंदी रहेंगी, उनमें निम्न एरिया शामिल हैं:

  • कनॉट प्लेस
  • चाणक्यपुरी
  • बाराखम्भा रोड
  • तिलक मार्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button