अल कायदा ने अमेरिका के खिलाफ उगला जहर:जवाहिरी बोला- US कमजोर देश, इसकी वजह से रूसी हमले का शिकार बना यूक्रेन

आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा का सरगना बनने वाले अयमान अल-जवाहिरी ने एक वीडियो संदेश के जरिए अमेरिका के खिलाफ जहर उगला है। वीडियो में अल-जवाहिरी ने अमेरिका को रूस-यूक्रेन जंग का जिम्मेदार बताया है।
न्यूज एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस (AP) के मुताबिक ओसामा के मारे जाने की 11वीं बरसी पर अलकायदा की ओर से जारी वीडियो में जवाहिरी ने कहा- यह अमेरिका की कमजोरी का ही नतीजा है, जिसकी वजह से यूक्रेन आज रूसी हमले का शिकार बना है।
किताबों और बंदूकों के साथ दिखा अल-जवाहिरी
जिहादी ग्रुपों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने वाले अमेरिकी संगठन साइट (SITE) इंटेलिजेंस ग्रुप ने जवाहिरी के नए वीडियो की जानकारी दी है। इस 27 मिनट के वीडियो में जवाहिरी एक टेबल पर किताबों और बंदूकों के साथ बैठा दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह मुस्लिमों से साथ आने की अपील भी करता दिखा।
अल-जवाहिरी ने अमेरिका को कमजोर बताया
अल-जवाहिरी ने कहा- अमेरिका अब कमजोर देश बन चुका है। इसके लिए उसने 9/11 के आतंकवादी हमलों के बाद शुरू किए गए इराक और अफगानिस्तान में जंग के प्रभाव का हवाला दिया। इन हमलों के पीछे बिन ओसामा बिन लादेन मास्टरमाइंड और फाइनेंसर था।
पहले भी दे चुका है अमेरिका को तबाह करने का संदेश
आतंकी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने कुछ साल पहले एक वीडियो जारी कर मुस्लिमों को पश्चिमी देशों पर हमला करने के लिए उकसाया था। 33 मिनट 28 सेकंड के वायरल वीडियो में जवाहिरी ने मुस्लिमों से कहा था- अमेरिका, यूरोप, इजराइल और रूस जैसे पश्चिमी देशों पर हमला करके उन्हें तबाह कर दो।
कौन है अल कायदा चीफ जवाहिरी?
जवाहिरी ने अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद संगठन की कमान अपने हाथ में ली थी। दुनिया भर में कई जगह हुए आतंकी हमलों के पीछे उसका हाथ माना जाता है। 15 साल की उम्र में जवाहिरी को पहली बार गिरफ्तार किया गया था। 1974 में उसने केयरो यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल से ग्रेजुएशन किया था।
Source : Dainik Bhaskar



