Crime
ऑपरेशन WILEP के तहत आरपीएफ ने एक बड़ा खुलासा किया है।
शुक्रवार को योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस के महिला कोच से 78 जीवित कछुए जब्त किए गए।
यह मामला वन्यजीव तस्करी के बढ़ते नेटवर्क की ओर इशारा करता है।
आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन में वन्यजीवों की अवैध ढुलाई की जा रही है। टीम ने महिला कोच की तलाशी में सीट के नीचे छह थैले पाए। थैलों में जूट के बोरे में इंडियन फ्लैपशेल प्रजाति के कछुए मिले। पूछताछ में किसी यात्री ने उन थैलों की जिम्मेदारी नहीं ली।
बरामद कछुओं को वन विभाग के हवाले किया गया। आरपीएफ ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच जारी है। यह अभियान पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।


