World
शाहरुख खान के लाडले अबराम हैं बहुत टैलेंटेड, ताइक्वांडो में बने चैंपियन,एक्टर ने बेटे पर यूं लुटाया प्यार

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने ताइक्वांडो मैच में मेड जीता. उसकी जीत से किंग खान काफी खुश दिखे. इस कार्यक्रम में करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर अपने बच्चों को चीयर करने आई थी.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की बेटी सुहाना खान एक्टिंग में डेब्यू करने वाली है. शाहरुख के बेटे आर्यन खान राइटिंग में हाथ अजमा रहे है. तो उनके छोटे बेटे अबराम भी अपने भाई-बहन से कम नहीं है. वो काफी टैलेंटेड है. जी हां, किंग खान के बेटे अबराम को ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल मिला. इस इवेंट में एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए.
from prabhat khabar



