World

गुजरात में 70 आईपीएस का तबादला, अब शमशेर सिंह संभालेंगे कानून-व्यवस्था, देखें सूची

गुजरात सरकार ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के 70 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से पुलिस महकमें में फेरबदल की अटकलें लग रही थीं। नए फेरबदल में सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस डॉ. शमशेर सिंह को गुजरात के डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है। वे अभी तक वडोदरा के पुलिस आयुक्त थे। पिछले दिनों सरकार ने उन्हें डीजीपी स्केल पर प्रोन्नति भी दी थी। सरकार ने अनुपम सिंह गहलोत को वडोदरा और ज्ञानेंद्र सिंह मलिक अहमदाबाद पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है।

कड़क ऑफिसर की छवि
तेजतर्रार ऑफिसर की छवि रखने वाले डॉ. शमशेर सिंह को सरकार ने जनवरी, 2021 में वडोदरा का पुलिस आयुक्त बनाया था। अब सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनके ऊपर पूरे गुजरात की लॉ एंड ऑर्डर का दायित्व होगा। शमशेर सिंह न सिर्फ टेकसैवी हैं बल्कि उन्हें काफी फिट और सक्रिय अफसर माने जाते हैं। हरियाणा के रहने वाले शमशेर सिंह पूर्व में भी कई जिम्मेदारियों संभाल चुके हैं। वे कुछ समय के दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा की कोर टीम में रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के गुजरात की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)को भी संभाला था। इसके अतरिक्त वे सूरत में अपनी तैनाती के वक्त शराब माफियाओं की कमर तोड़ चुके हैं।

वडोदरा में छोड़ी छाप
वडोदरा के अपने कार्यकाल में डॉ. शमशेर सिंह ने सीमित संसाधनों के बीच शहर के शी टीम दी। शी टीम महिलाओं,बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा के लिए एक समर्पित फोर्स है। जो काफी अलग और संवेदनशील तरीके से काम करती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी वडोदरा की शी टीम के काम से काफी प्रभावित हुए थे। इसके अलावा उन्होंने वडोदरा में ट्रैफिक सुधार के कई प्रत्यन किए और लोगों को जिम्मेदारी पूर्वक ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया था। इसके आलवा शमशेर के कार्यकाल में वडोदरा क्राइम ब्रांच के डिटेक्शन में भी तेजी आई थी और क्राइम ब्रांच ने काफी केस सुलझाएं थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button