प्रत्येक दिन स्कूल पहुंचते ही शिक्षकों को वीडियो कॉल पर दिखाना होगा बीईईओ को कि स्कूल में उपस्थित है

शिक्षा विभाग ने स्कूल पहुंचने में शिक्षकों की लेट-लतीफी से निपटने के लिए मॉनिटरिंग की नई व्यवस्था की है. अब वीडियो कॉल द्वारा शिक्षकों के आने और जाने पर नजर रखी जाएगी. शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को वीडियो कॉल कर दिखाना होगा कि वह उपस्थित है.
पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी डीईओ निर्मला बरेलिया ने सभी बीईईओ को इस संबंध में निर्देश जारी किया है कि वे अपने क्षेत्र में प्राथमिक से हाईस्कूल तक के शिक्षकों के आने-जाने के समय की मॉनिटरिंग वीडियो कॉल से कर सकते हैं.
बच्चों का टैब से डिजिटल अटेंडेंस बनाना अनिवार्य
नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों को 100% अटेंडेंस ई-विद्या वाहिनी के तहत बायोमैट्रिक पर बनाना हाेगा. स्कूल के बच्चाें का भी डिजिटल अटेंडेंस बनेगा. सभी शिक्षकों को इसकी तैयारी करने को कहा गया है.
20 फरवरी से हर हाल में सभी बच्चों का डिजिटल अटेंडेंस बनाना अनिवार्य होगा. जिले में शिक्षकों को इस आशय का निर्देश दिया गया है. यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि स्कूल में गलत ढंग से बच्चाें की संख्या ज्यादा न दिखाई जा सके.



